
PALI SIROHI ONLINE
आबुरोड-रीको थाना क्षेत्र के मावल ग्रोथ सेंटर में स्टील की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के साथ बाइक पर आए चार बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल लूट लिया।
भाग रहे बदमाशों को अन्य मजदूरों ने रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार युक्क तलवार लहराता रहा और चारों युवक भाग गए। घटना रीको थाना क्षेत्र के मावल ग्रोथ सेंटर की है। दो मजदूर शाम के समय फैक्ट्री के बाहर खड़े थे। उस दौरान बाइक पर चार बदमाश आए और दो मजदूरों के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद बदमाश बाइक पर भागने लगे उस दौरान अन्य मजदूरों ने बाइक सवार लुटेरों को रोकना चाहा लेकिन बाइक पर सबसे पीछे बैठे युवक ने तलवार लहराई और मौके से भाग गए। रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची औरघटना स्थल का जायजा लिया। घटना के बाद मावल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने रोष जाहिर करते थाने में जमा जमा हुए। एसोसिएशन ने बताया कि पहले मावल ग्रोथ सेंटर में मोबाइल लूट को लेकर मजदूर की हत्या हो चुकी है। इसके बाद मावल ग्रोथ सेंटर से कई मजदूर नौकरी छोड़ कर चले गए थे। एसोसिएशन ने इलाके में बदमाशों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की।


