
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड।सदर थाना क्षेत्र के उमरनी निवासी युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। परिवादी सामीराराम ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि वह 26 जुलाई की रात 9 बजे मानपुर आबूरोड से ऑटो रिक्शा लेकर घर जा रहा था। उसने रोड पर गाय आने पर ऑटो को साइड में रोका ही था कि पास में रहने वाले भोलाराम पुत्र मोडाजो रापाराम पुन मोडाजी तथा रतो देवी पत्नी भोलाराम आए तथा मेरे साथ गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। मारपीट कर पास में ही बाड़े में ले गए और तीनों ने परिवादी को नीम के पेड से बांधकर मारपीट की।


