
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली में रविवार शाम जालोर से माउंट आबू घूमने आए युवक की डूबने से मौत हो गई थी। सोमवार को पुलिस ने पीएम करवा शव परिजन के सुपुर्द किया। सब इंस्पेक्टर भवानी सिंह ने बताया कि प्रवीण (25) पुत्र खेताराम माली निवासी एफसीआई गोदाम के पास जालोर की मौत हुई।
पूछताछ में सामने आया कि मृतक मुंबई में कपड़ों की दुकान पर काम करता था। हादसे से 4 दिन पहले ही जालोर आया था। शनिवार को बाइक पर अपने बुआ के लड़के सहित परिवार के अन्य 4 भाइयों के संग माउंट घूमने गया। वहां से वे सभी आबूरोड आए। किवरली पुल के पास नदी में नहाने शाम के समय उतरे थे। नहाते समय डूबने से प्रवीण की मौत हो गई।