
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली में मंगलवार शाम 4 बजे नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार बेनीवाल और पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया ने नेशनल हाईवे पर किवरली पुराना टोल नाके के पास अस्थाई पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
एसपी बेनीवाल ने बताया कि किवरली चौकी पहले से संचालित थी, लेकिन कुछ कारणों से बंद कर दी गई थी। पुराना भवन जर्जर होने के कारण पुलिसकर्मी रात में वहां नहीं रुक पाते थे। राज्य सरकार और स्थानीय लोगों के सहयोग से नए भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
विधायक समाराम गरासिया ने पुराने जर्जर भवन के नव निर्माण और मरम्मत के लिए अपने विधायक बजट से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। ब्रह्माकुमारी संस्थान आबूरोड के बीके मृत्युंजय भाई ने भी पुराने भवन की संपूर्ण मरम्मत करवाने का जिम्मा लिया।
कार्यक्रम में डिप्टी गोमाराम, सीआई लक्ष्मणसिंह, थाना प्रभारी भगवानसिंह समेत भाजपा के कई पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व जिला मंत्री भुवनेश पुरोहित, पूर्व उपप्रधान विनोद दवे और जितेंद्रसिंह पंवार ने एसपी को सरूपगंज बाजार में दो ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति और ईसरा गांव में पूर्व में संचालित पुलिस चौकी को पुनः शुरू करने का ज्ञापन सौंपा।
चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा बने राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प
वीडियो
https://youtu.be/rit8Rw9doJQ


