
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकालकर शहर की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अमित जोशी के नेतृत्व में रैली रेलवे स्टेशन से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए तहसील कार्यालय तक पहुंची।
कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने 15 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।
प्रदर्शनकारियों ने शहर की कई समस्याओं को उठाया। इनमें पानी की आपूर्ति, टूटी सड़कें, सब्जी मंडी की स्थिति और खराब सफाई व्यवस्था शामिल थी। उन्होंने सांतपुर, मावल सियावा और डेरी क्षेत्रों में अवैध खनन की जांच की मांग की।
जल जीवन मिशन में कथित घोटाले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की मांग की गई। साथ ही, नागरिकों के चबूतरों और आंगन में ब्लॉक टाइल्स लगाने में हुए राजस्व नुकसान की भी जांच मांगी गई। नालों पर घटिया फेरो कवर लगाने से हुए करोड़ों के नुकसान की भी जांच की मांग की गई। गांधीनगर के शिवाजी कॉलोनी में पानी की समस्या एवं नाली की रोजाना साफ-सफाई और गेस एजेंसी रोड़ पर गड़े, रिटेल सब्जी मंडी में रोड निर्माण पीपलेश्वर महादेव के सामने रोड निर्माण, मेघवाल वास ओर भील वास में सीवरेज व रोड
रिटेल सब्जी मंडी में रोड निर्माण पीपलेश्वर महादेव के सामने रोड निर्माण, मेघवाल वास ओर भील वास में सीवरेज व रोड निर्माण घोषी मोहल्ले में पानी समस्या को लेकर भी अवगता करवाया।
रैली में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान, वरिष्ठ कांग्रेसी हरिओम शर्मा, भभूतमल, उप सरपंच मुकेश कुमार सचिव गजेन्द्र काग, राहुल बारोट, वनजी महाराज, दलाराम जोगसन, नंद किशोर परिहार, नगाराम परिहार, जगदीश प्रजापत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महामंत्री महबूब भाटी, उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम, नासिर खान, सलीम मोहमद, अल्लनूर हबीब, रहीश अफजल दलपत प्रजापत हाजी नूर मोहमद हैदर खान वजीर खान दिलीप शर्मा सत्यनारायण शर्मा निजाम गजेन्द्र काग निखिल जोशी सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष जसराम मेघवाल, पार्षद सुमित जोशी, अंजलि जोशी, पूर्व पार्षद दिनेश मेघवाल और सुनील खोत समेत कई नेता मौजूद रहे।
चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा बने राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प
वीडियो
https://youtu.be/rit8Rw9doJQ