
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर को मानपुर हवाई पट्टी पहुंचने के बाद ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय शांतिवन पहुंचे। इस दौरान हवाई पट्टी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,मंत्री ओटाराम देवासी सासद लुम्बाराम चौधरीं,जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की।
गृहमंत्री डायमंड हॉल में सुरक्षा सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे संस्थान की वार्षिक थीम ‘विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान’ की राष्ट्रीय लॉन्चिंग भी करेंगे।
वीवीआईपी आवाजाही को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक आबू रोड से तलहटी होते हुए सिरोही और माउंट आबू जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। सिरोही जाने के लिए अंबाजी चेक पोस्ट, तारतोली, खड़ात होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग का इस्तेमाल किया जा सकेगा। माउंट आबू के लिए कीवरली से तलहटी का मार्ग खुला रहेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर के उत्तरलाई एयरपोर्ट से 12:50 बजे रवाना होकर 1:40 बजे मानपुर हवाई पट्टी पहुंचें। वे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4:45 बजे उदयपुर के लिए रवाना होंगे।


