PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -आबूरोड के मानपुर क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक खड़ी कार में आग लग गई। इस घटना में कार में सवार गुजराती पर्यटक बाल-बाल बच गए। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ये घटना शहर थाना क्षेत्र के मानपुर में चौधरी कॉम्प्लेक्स के सामने, कनक कॉम्प्लेक्स के नीचे हुई। आग लगते ही कार में बैठे पर्यटक तुरंत बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई।
आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर यातायात सुचारू करवाया और आग बुझाने में मदद की। आग के कारण कार को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस अब आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।
