PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अरावली की पहाड़ियों में रहने वाले भालू भोजन व पानी की तलाश में अब शहर के अलावा हाईवे तक पहुंच रहे हैं। ताजा घटना में सोमवार रात सिरोही से सिंदरथ जाने वाले कांडला राजमार्ग स्थित एक शराब की दुकान के सामने मुख्य मार्ग पर
रात करीब 10:30 बजे एक भालू पहुंच गया। उसकी मूवमेंट देखकर वहां से गुजर रहे लोग सकते में आ गए। सिरोही से सिंदरथ जा रहे पंचायत समिति सिरोही के सदस्य जीतू गर्ग ने बताया कि सोमवार रात अचानक उनके कार के सामने भालू आ गया। वह कुछ गुस्से में लग रहा था। उसके पीछे उसके दो बच्चे भी थे। थोड़ी देर बाद भालू अपने बच्चों के साथ वापस जंगल की ओर लोट गया। इसके बाद हमने कार को आगे बढ़ाया।
गौरतलब है कि अरावली की पहाड़ियों में पानी और भोजन की कमी नहीं है। फिर भी वन्यजीव भोजन-पानी की तलाश में शहर-गांव का रुख कर लेते हैं। इससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।