
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड में बनास नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक 6 जुलाई से लापता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।
एएसआई भूरी सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे आकराभट्टा के बनास नदी में शव को होने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीण की मदद से शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान आकराभट्टा निवासी पप्पू बंजारा (43) के रूप में हुई है। वो 6 जुलाई से लापता था। प्रारंभिक जांच में पप्पू की मौत नदी में डूबने से होना सामने आया है।
घटनास्थल पर पार्षद सुरेश बंजारा और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


