
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-शहर के निकट गुजरात के बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ के घाटा गांव में एक शादी समारोह के दौरान आबूरोड के 8 लोगों के समूह ने एक महिला की प्लग निकालने जैसी मामूली बात पर झगड़े के दौरान एक युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार अमीरगढ़ तहसील के घाटा गांव में तीन दिन पहले एक शादी समारोह में हमले की घटना हुई। घाटा में एक शादी समारोह के दौरान आबूरोड के 8 लोगों के बीच बाइक की प्लग निकालने जैसी मामूली बात पर झगड़ा हो गया। इसके बाद भड़के 8 लोगों ने गणेश भाई गोरना नामक युवक पर गंभीर रूप से हमला कर उसे धारदार हथियारों से वार कर घायल कर दिया। हमले से घायल गणेश भाई को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए पालनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद ग्रामीणों ने गांव को घेर लिया और सभी आठ हमलावरों को पकड़ कर अमीरगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आठों के खिलाफ हत्या का प्रयास दर्ज कर कार्रवाई की।
उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल गणेश भाई की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए। आठ हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। हत्या के मामले में आठ हत्यारों में से 3 नाबालिग हैं।


