
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। बनास नदी में नहाने उतरे जनजाति छात्रावास के दो छात्र तेज बहाव में फंस गए। इनमें से एक को ग्रामीणों की मदद से निकाल लिया गया, जबकि दूसरा छात्र करीब दो घंटे तक नदी के बीच फंसा रहा। अंततः शहर थाने के कॉन्स्टेबल शंभूराम ने रस्सी के सहारे बहाव में उतरकर उसकी जान बचाई। त्वरित सूचना और पुलिस की तत्परता ने दोनों छात्रों को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
नहाने के लिए उतरे थे दोनों छात्र
शहर थाने के एसआई भगवानाराम ने बताया- सुबह करीब 10:45 बजे आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पीछे बह रही बनास नदी में नहाने उतरे छात्र सुरेश कुमार (कक्षा 11) और भरत कुमार (कक्षा 10) तेज धारा में बह गए। ग्रामीणों ने यह दृश्य देखकर तुरंत नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण को सूचना दी। नगरपालिका अध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी।
एसडीएम शंकरलाल मीणा, शहर थाने के एसआई भगवानाराम मय पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
एक छात्र को आधे घंटे में निकाला
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 11:30 बजे ग्रामीणों व पुलिस की मदद से छात्र सुरेश कुमार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
11:30 से 12:30 बजे तक दूसरा छात्र भरत कुमार नदी के बीच एक बड़े पत्थर पर फंसा रहा। चारों ओर से तेज धारा होने के कारण वह डरा-सहमा बैठा रहा। प्रशासन और पुलिस लगातार प्रयास करते रहे, लेकिन पानी की तीव्र धारा के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण बना रहा।
कॉन्स्टेबल ने रस्सी के सहारे नदी में उतर कर बचाई जान
दोपहर 12:40 बजे : शहर थाने के कॉन्स्टेबल शंभूराम ने साहस दिखाते हुए रस्सी के सहारे खुद नदी में उतरकर भरत तक पहुंच बनाई। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।