
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड | शहर के निकट आवल में शराब की दुकान पर बदमाशों ने टीन शेड तोड़ नकदी और शराब लूट ली। दुकानदार से सरियों से मारपीट की। सदर पुलिस को शंभू सिंह पुत्र लक्ष्य सिंह निवासी आवल रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बताया की 15 जुलाई रात डेढ़ बजे वह आवल गोदाम पर अकेला सो रहा था। तीन-चार बदमाश हथियार के साथ गोदाम के कॉर्नर के पतरे तोड़कर अंदर घुसे। आहट सुनकर जागा तो देखा दो व्यक्तियों के हाथों में तलवार और एक के हाथ में सरिया है। उन्होंने मुझ पर वार कर गोदाम के गल्ले में रखे 70 से 80 हजार रुपए निकाले और धमकाते हुए मोबाइल और शराब की बोतलें लूट ले गए।


