
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिता की हत्या के मामले में आरोपी पुत्र को 36 घण्टे में किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के सुपरविजन में दर्शन सिंह राठौड निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबुरोड सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कल दिनाक 30.03.2025 को खेत में काम करने की बात को लेकर आवेश में आकर अपने पिता के पीठ में छुरी से वार कर हत्या करने के मामले में 36 घण्टे में खुलासा करते हुए आरोपी पुत्र पदमाराम को गिरफ्तार किया गया है।
घटना विवरणः- दिनांक 30.03.2025 को प्रार्थी भगाराम ने रिपोर्ट दी कि आज सुबह मेरा पुत्र बदाराम अपने घर पर था तथा मेरे पुत्र बदाराम ने अपने पुत्र पदमाराम को खेत में गेंहू काटने का बोला व घर पर व खेत में काम नहीं करने की बात को लेकर डांटा था तो उसी बात को लेकर पदमाराम के आवेश में आकर बदाराम के पीछे से पीठ में छुरी मार दी थी. जिससे बदाराम वहीं पर नीचे गिर गया था तथा मृत्यु हो गयी थी।
उक्त घटना की सूचना मिलने पर गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत व दर्शन सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर मय जाब्ता द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। घटनास्थल से लाश को मोर्चरी रूम आबूरोड पर रखवायी जाकर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश को परिजनो को सुपुर्द की गई तथा आरोपी पदमाराम की तलाश शुरू की गई आरोपी घटना के बाद अपने घर के पीछे जंगल की तरफ भागना बताया था, जिसके पश्चात थाना स्तर पर अलग अलग टीम का गठन कर आरोपी की तलाश की गई। आज दिनांक 31.03.2025 को आरोपी पदमाराम को भक्योरजी में स्थित जंगल से दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया गया है तथा प्रकरण में घटना के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः पदमाराम पुत्र बदाराम जाति मरासिया आयु 22 साल निवासी भक्योरजी पुलिस थाना आबूरोड सदर।
पुलिस टीमः-
1 दर्शन सिंह निपु, थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर
2 कैलाश चन्द्र सउनि पुलिस थाना आबूरोड सदर
3 मोहनलाल कानि 323 पुलिस थाजा आबूरोड सदर
4 सरूपसिंह कानि 240 पुलिस थाला आबूरोड सदर
5 बाबूसिंह कालि 742 पुलिस थाना आबूरोड सदर
6 दिनेश कुमार कानि 533 पुलिस थाना आबूरोड सदर


