
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | जिला स्पेशल टीम ने आबूरोड से गुजरात तस्करी के लिए जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब जब्त कर दो आरोपियों को रीको थाना पुलिस के सुपुर्द किया है।
डीएसटी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमराराम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंद्रावती शराब के ठेके के पास बने गोदाम से गाड़ी में शराब तस्करी के लिए गुजरात जाने वाली है। डीएसटी ने रीको थाना पुलिस के साथ मिलकर रीको ग्रोथ सेंटर मावल पर नाकाबंदी की। गुजरात की तरफ जा रही स्कोर्पियो को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो गाड़ी में राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 92 कार्टन भरे हुए मिले। शराब तस्करी के आरोप में सुखदेवसिंह पुत्र राजूसिंह निवासी हसनपुरा, पालनपुर गुजरात और नारायणसिंह पुत्र गंगासिंह राजपूत निवासी मंडार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर स्कॉर्पियो में आबूरोड से शराब भरकर गुजरात के मेहसाणा जाने वाले थे।