
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। झारखंड से कॉन्ट्रेक्टर की मदद से घर का काम करने दिल्ली आई महिला झारखंड जाने निकली तो भटककर आबूरोड पहुंच गई। उसे सिरोही के सखी वन स्टॉप सेंटर लाया। सेंटर पर काउंसलिंग के बाद उसे 15 दिन में ही झारखंड घर वापसी करवाई। सखी सेंटर केंद्र प्रबंधक पिंकी राजपुरोहित ने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर को 18 जुलाई को थानाधिकारी राजकीय रेलवे पुलिस थाना आबूरोड जिला जीआरपी उत्तर जोधपुर की ओर से महिला को अस्थाई आश्रय के लिए सौंपा था। सखी सेंटर की काउंसलिंग के दौरान महिला ने बताया कि वह झारखंड राज्य की निवासी है और 2-3 महीने पूर्व किसी कॉन्ट्रेक्टर की मदद से दिल्ली में घरों में झाड़ू-पोछा करने के लिए घर से निकली थी।
मन नहीं से उसने कॉन्ट्रेक्टर को संपर्क किया, कॉन्ट्रेक्टर ने घर भेजने से मना कर दिया। महिला ने काम की जगह से निकलने का निर्णय लिया। घर जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचीं। कम पढ़ी लिखी होने से कुछ व्यक्तियों से झारखंड वाली ट्रेन का टिकट करवाने को कहा, उन व्यक्तियों ने महिला को काम दिलवाने के नाम पर बहलाफुसला कर गुजरात की ट्रेन में बिठा दिया।
ट्रेन में महिला को रोता देख दूसरे यात्रियों ने हेल्प लाइन पर शिकायत, आबूरोड में लिया संरक्षण में महिला को रोता देख पास के किसी यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर आबूरोड रेलवे स्टेशन से जीआरपीएफ थाना आबूरोड की ओर से महिला को संरक्षण में लेकर अस्थाई आश्रय के लिए सखी सेंटर सिरोही में सौंपा था।


