
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली गांव में हुई चोरी और लूट की घटनाओं के खुलासे की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीण थाने पहुंचे। दोपहर 1 बजे ग्रामीणों ने थानाधिकारी दर्शनसिंह को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण जितेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले महीने गांव में एक युवक से बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन अब तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। इसके अलावा इसी महीने एक घर में चोरी हुई, जिसमें चोर घर का सामान चुराकर ले गए।
दोनों घटनाओं के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने थानाधिकारी से इन वारदातों का जल्द खुलासा करने की मांग की। थानाधिकारी ने ग्रामीणों को जल्द ही दोनों मामलों का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान शक्ति सिंह, रामाशंकर, मंगल सिंह, पन्नालाल, अनिल जी राज, उमेश, भरत सिंह, जीतेन्द्र सिंह, कमलकिशोर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


