
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़-सदर थाना क्षेत्र के किवरली में सूने घर में चोरी का मामला सामने आया है। हितेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि किवरली रेलवे स्टेशन के सामने उसके चाचा मोतीलाल कानाजी राजपुरोहित का घर है और वे ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के पास गए हुए हैं। गुरुवार सुबह आस पास के लोगों ने चोरी की सूचना दीवहां जाकर देता तो उनके घर का ताला टूटा है। घर का सामना बिखरा था। आलमारी का ताला भी टूटा थे। परिवादी ने बताया कि चोरों ने घर से सोने चांदी के आभूषण के साथ नकदी चोरी कर ली। परिवादी के चाचा के ऑस्ट्रेलिया से आने पर कितना सामान चोरी हुआ है उस बारे में पता लग पाएगा। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


