
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता की बाइक सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई। हादसे में बच्ची सहित 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल ले जाया गया।
जहां से 2 युवकों को पाली रेफर किया। वही बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के आऊवा गांव में मंगलवार को आऊवा निवासी 35 वर्षीय अय्यूब पुत्र सत्तार अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने बाइक पर जा रहा था। इस दौरान आऊवा बस स्टैंड पर उसकी बाइक आऊवा गांव निवासी राजू पुत्र पेमाराम से टकरा गई।
हादसे में अय्यूब, उसकी बेटी और राजू घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मारवाड़ जंक्शन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर किया गया। वही चोटिल बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।


