
PALI SIROHI ONLINE
आहोर | आहोर से शंखवाली सड़क मार्ग पर
गुरुवार सुबह जोगावा-शंखवाली गांव के बीच रपट किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास बाइक भी पड़ी मिली। मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आहोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव की शिनाख्त आहोर निवासी भैरूसिंह पुत्र बाबूलाल राव के रूप में हुई। मौके पर शव से तेज बदबू आ रही थी। घटना को लेकर मृतक के भाई ने पुलिस थाने में हत्या का शक जताते हुए रिपोर्ट दी। पुलिस ने गुरुवार शाम को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया और मामले की जांच शुरू की।


