
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गुरुवार को घर के बाहर खेल रहे 3 साल के मासूम को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घायल बालक को इलाज के लिए परिजन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार जारी है।
गली में खेल रहा था मासूम
जानकारी के अनुसार, पाली जिले के रोहट इलाके के इन्द्रको की ढाणी निवासी 3 साल का मासूम निशांत पुत्र गोविंद गुरुवार सुबह घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में मासूम के सिर ओर बॉडी में चोटें आई हैं। इलाज के लिए परिजन उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार जारी है।


