
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जैसलमेर में ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता पर बीएसएफ जवानों का हौसला बढ़ाया
जवानों को मिठाई खिलाई और भारत माता की जय के नारे लगाए
तखतगढ 14 मई;(खीमाराम मेवाडा) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर तैनात BSF (सीमा सुरक्षा बल) के वीर जवानों से मुलाकात की। यह दौरा “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद हुआ, जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धि दर्ज की। मदन राठौड़ ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की”आप सभी के अदम्य साहस और बलिदान के कारण आज पूरा भारत सुरक्षित है।
आपकी निष्ठा और राष्ट्रभक्ति हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।”उन्होंने जवानों के साथ कुछ समय बिताया, उनकी ज़रूरतों और अनुभवों को भी जाना। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं पहले से कहीं अधिक सशक्त और संरक्षित है। और भाजपा हर समय सैनिकों के साथ खड़ी है।इस मौके पर उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और भारत माता की जय के नारों से माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।


