
PALI SIROHI ONLINE
बाली-सादड़ी-रणकपुर मार्ग पर बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। शिल्पी होटल के पास एक स्कूटी और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में तीन सगी बहनें घायल हो गईं।
घायल बहनों की पहचान बुसी निवासी शिवराम घाची की बेटियों के रूप में हुई है। माधुरी (15), भावना (17) और भाग्यश्री (19) रणकपुर से सादड़ी की ओर स्कूटी पर जा रही थीं। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से उनकी टक्कर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सादड़ी पुलिस के हेड कांस्टेबल खेताराम मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों घायल बहनों को तत्काल सादड़ी अस्पताल पहुंचाया। वर्तमान में तीनों बहनों का उपचार जारी है


