
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट मीणा समाज ग्यारह परगना (सिरोही, पाली, जालोर) मुख्यालयः श्री गौतम ऋषि महादेव मंदिर, चोटिला (सिरोही) के अध्यक्ष रता राम उर्फ रतन मीणा आमलिया ने बताया कि
श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट मीणा समाज के समस्त सम्मानीय ट्रस्टीगण, पंच-पटेल, बुद्धिजीवी वर्ग व युवा साथियों को सूचित किया जाता हैं कि दिनांक 16/05/2025, वार-शुक्रवार को श्री गौतम ऋषि महादेव मंदिर परिसर, चोटिला में श्री रता राम अध्यक्ष श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे आम बैठक रखी गई हैं जिसका एजेंडा निम्न्न रहेगा –
1. जिला न्यायालय, सिरोही के निर्णय दिनांक 04/04/2025 की अनुपालना में नया संविधान बनाने पर चर्चा |
2. पूर्व अंतरिम कमेटियों से चार्ज लेने पर चर्चा।
3. मंदिर की सुरक्षा व विकास पर चर्चा |
4. अन्य विषय पर चर्चा अध्यक्ष की आज्ञा से ।
अतःआप सभी से करबद्ध निवेदन किया जाता हैं कि आप समय पर बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करावे | साथ ही सभी माननीय परगना सदस्यों से भी निवेदन हैं कि आप इस बैठक का अधिक से अधिक अपने-अपने परगने में प्रचार-प्रसार करावें ।



