
PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान में भाजपा के अंता से विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता को लेकर सोमवार को कोई फैसला नहीं हो सका। कोर्ट के फैसले की कॉपी विधानसभा को पांच मई को मिल चुकी है और नियमानुसार सात दिन में मीणा की सदस्यता रद्द करने पर फैसला हो जाना चाहिए था। सोमवार को सात दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन विधानसभा ने अभी तक इस मामले में अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की है। सूत्रों के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इस मामले में राज्य के महाधिवक्ता सहित कई अन्य वरिष्ठ वकीलों से भी राय ले चुके हैं। पांच मई के बाद अध्यक्ष देवनानी कुछ समय के लिए विधानसभा भी आए थे। ऐसी चर्चा थी कि शुक्रवार तक फैसला हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। देवनानी शनिवार को फिर से जयपुर से बाहर चले गए।
सदस्यता को निरस्त करने का निर्णय अभी तक नहीं किया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि विधायक कंवरलाल मीणा को आपराधिक मुकदमे में दी गई तीन वर्ष की सजा को उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा और सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले के खिलाफ प्रस्तुत अर्जी को भी खारिज कर दिया, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक की सदस्यता को निरस्त करने का निर्णय नहीं किया है।
कांग्रेस ने 24 घंटे में निर्णय करने का अल्टीमेटम दिया
गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि नियमानुसार दोष सिद्ध होने पर विधायक की सदस्यता स्वत: ही निरस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा अध्यक्ष ने आगामी 24 घंटे में विधायक की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय नहीं लिया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।