
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान एसओजी के टीम ने सोमवार को जोधपुर पुलिस लाइन से एक महिला ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया। महिला ट्रेनी एसआई समेता कुमारी ने अपनी जगह संगीता विश्नोई को डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास की थी। इसके बाद जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग की। फिर जोधपुर पुलिस लाइन में जॉइन कर लिया था।
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- प्रोबेशन महिला एसआई समेता कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। समेता जालोर के चितलवाना की रहने वाली है। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में खुद की जगह संगीता विश्नोई को डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी। 14 सितम्बर 2021 को हुई परीक्षा में समेता की जगह संगीता ने परीक्षा दी थी।
गिरफ्तार एसआई समेता और संगीता विश्नोई के बीच हुए पैसे के लेनदेन के बारे में पूछताछ की जा रही है। अभी तक कितने पैसे में संगीता परीक्षा देने के लिए बैठी की इस की जानकारी समेता ने एसओजी को नहीं दी हैं। आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
समेता उगल सकती है कई और ट्रेनी एसआई का नाम
सूत्रों के अनुसार, एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में समेता कुमारी के सम्पर्क में कई और ट्रेनी एसआई थे। जो परीक्षा में पास होकर इस समय राजस्थान के अलग-अलग जिलों में पुलिस लाइन में तैनात हैं। एसओजी समेता से अन्य ट्रेनी एसआई के बारे में जानकारी निकालने का प्रयास रही है। एसओजी को भी उम्मीद है कि ट्रेनी एसआई के कई परिचित एसआई इसी प्रकार से फर्जी तरीके से परीक्षा को पास कर आज पुलिस लाइनों में तैनात हैं।


