
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही समेत जिलेभर में गुरुवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहा। जिला मुख्यालय पर शाम करीब 5 बजकर 25 मिनट पर बारिश हुई जो 5 मिनट तक चली। बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया। दिनभर बादलों की आवाजाही रही।
नागाणी क्षेत्र के टोकरा बांध पर चने के आकार के ओले गिरे। क्षेत्र के जावाल, कैलाश नगर समेत कई बड़े कस्बों में दिनभर की तपन के बाद शाम को बारिश का दौर रहा। लगातार 5 दिनों से मौसम आ रहे बदलाव से तापमान में भी उतार चढ़ाव हो रहा है। सिरोही में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम 30.7 डिग्री रहा। बुधवार को क्रमशः 16.9 व 27.2 डिग्री था। हिल स्टेशन माउंट आबू की बात करें तो न्यूनतम तापमान 15 तो अधिकतम 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में आगामी 10 मई तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताते हुए सिरोही समेत 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
सुबह से गर्मी, तीन बजे हुई बारिश : उप तहसील क्षेत्र में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे बूंदाबांदी हुई। करीब 5 मिनट तक हुई बूंदाबांदी से कस्बे की सड़कें गीली हो गईं। क्षेत्र के लोगों को सुबह से ही गर्मी ने परेशान किया। दोपहर बाद बूंदाबांदी से ग्रामीणों को गर्मी से हल्की राहत मिली।


