
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के रीको थाना क्षेत्र में सियावा के पास सोमवार देर रात जीप और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में 11 लोग घायल हो गए। घटना रात 11:30 बजे की है। जीप गुजरात के विरमगांव से उपलाखेजड़ा जा रही थी।
रीको थाने के एएसआई भवानी सिंह ने बताया-हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों में नरसा (50), किकी (25), कनकी (60), गोवा (55), मुकेश (17), सकरी देवी (40), कांता (22), सोमा (25), रावा (28), कालाराम (41) और गोरी (40) निवासी उपला खेजड़ा है। प्राथमिक उपचार के बाद 8 घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सिरोही रेफर कर दिया गया।


