
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर।उदयपुर में सूरजपोल थाना पुलिस ने दो माह पुरानी 6.50 लाख रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए अहमदाबाद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की रकम भी बरामद कर ली है।
सूरजपोल थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया कि खांजीपीर निवासी सलमा पत्नी रियाज खान ने 27 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि 26 फरवरी को वह गोगुंदा गई थी और उनके पति खेरवाड़ा में थे। शाम करीब 5 बजे घर लौटने पर कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। अलमारी में रखे 6.50 लाख रुपए गायब थे।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ के बाद दो आरोपियों को चिह्नित किया। गिरफ्तार आरोपियों में अहमदाबाद के जमालपुर गायकवाड़ हवेली निवासी मोहम्मद नोमान पिता साबिर भाई फूलवाले और सैयदवाड़ी निवासी आबिदा बानो पत्नी अनीस खान शामिल हैं। दोनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।


