
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के रीको थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मालियावास में 12 अप्रैल को चार बदमाशों द्वारा की गई लूट और मारपीट में घायल व्यक्ति की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।
पीड़ित अब्दुल कयूम सुरपगला के रहने वाले थे और एक फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करते थे। 12 अप्रैल की रात को ड्यूटी के बाद वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। मालियावास-सियावा रोड पर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने लाठी और लोहे की चेन से मारपीट की। उनके पैसे, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया।
घटना की सूचना मिलते ही रीको पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को पहले राजकीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में पालनपुर रेफर किया गया। पीड़ित के शरीर पर लोहे की चैन से मारपीट के कारण कई जगह चोट के निशान थे। साथ ही गंभीर आंतरिक चोटें भी आई थीं।
रविवार रात को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। सोमवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने मामले में बनासकांठा जिले के उपलाबंध निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 23 वर्षीय बकाभाई और 19 वर्षीय बाबूभाई दोनों शातिर अपराधी हैं। एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया है। एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।


