
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ दो अलग-अलग जगह कार्यवाही करते हुए बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ 2 चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जालोर कोतवाल अरविन्द कुमार ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम को लेकर अभियान चल रहा है। इसके तहत सोमवार को जालोर कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाई नदी के बहाव क्षेत्र में दो अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की।
यहां अवैध रूप से बजरी का खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर परिवहन करते हुए पाए जाने पर बिशनगढ़ रोड बाइपास से बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने के साथ आरोपी जालोर शहर के गणेश नगर कॉलोनी निवासी महेन्द्र कुमार (20) पुत्र भीमाराम जोगी को गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार दुसरी टीम ने अवैध तरीके से जवाई नदी के बहाव क्षेत्र में परिवहन करने के प्रयोजन से खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरते पाया गया। लेकिन पुलिस को देख आरोपी गौड़ीजी मंदिर के पास हॉल एफसीआई निवासी प्रकाश कुमार (24) पुत्र मंगलाराम माली मौके से भाग गया।
जिसको पुलिस ने पीछा कर फिर पकड़ कर गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही पुलिस की पहली टीम में एएसआई सगुणा, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र, सुरेश कुमार व टीम दूसरी में एएसआई रामूराम, कॉन्स्टेबल विनोदकुमार, सुरेन्द्र कासनियां रहे।


