
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-दिनांक 12.06.2024 को जरिये मुखबिर ईत्तला पर मुल्जिम लोकेश राम उर्फ लुकियाराम के घर पर दबिश देने पर चार कट्टो मे भरा कुल 85 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर मुल्जिम लोकेशराम उर्फ लुकियाराम को गिरफ्तार कर मुल्जिम के विरूद्ध अपराध संख्या 97 दिनांक 12.06.2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना रोहिडा में दर्ज किया जाकर अनुसंधान, थानाधिकारी, पुलिस थाना आबुरोड रिक्को के जिम्मे किया गया।
कार्यवाही विवरणः अनील कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा मादक पदार्थ तस्करी से संम्बधित प्रकरणो मे पैण्डिग वांछित मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के संम्बध मे चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया तथा उप अधीक्षक पुलिस पिण्डवाडा भंवरलाल चौधरी के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी रोहिडा माया पण्डित उनि मय् टीम द्वारा मुल्जिम का मुखबिर तंत्र, आसुचना व तकनिकी स्त्रोत से प्राप्त सुचनाओ का गहनता से विश्लेषण कर गहनता से अनुसंधान किया जाकर मुल्जिम को ट्रैस आउट कर मुल्जिम हसनाराम गमेती भील निवासी उपला टांकिया जिला सिरोही को आबुरोड से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गयी। पूर्व मे मुल्जिम लोकेशराम उर्फ लुकियाराम व दिग्वीजयसिंह निवासी सरूपगंज को गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त मुल्जिम हसनाराम आले दर्जे का शातिर, बदमाश होने से मुल्जिम की पिछले काफी समय से दस्तयाबी नही हो पा रही थी जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा 2000/ रूपये का इनाम जारी किया हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्तः- हसनाराम पुत्र ओदाराम जाति गमेती भील उम्र 30 साल पेशा ड्राइविंग निवासी उपला टांकिया पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
1. माया पण्डित उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना रोहिडा
2. रोहिताश कुमार हैड कानि नं 353 पुलिस थाना रोहिडा
3. बजरंगलाल कानि. 1017 पुलिस थाना रोहिडा
4. रामलाल कानि 920 पुलिस थाना रोहिडा


