
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। अप्रैल का महीना छुट्टियों की सौगात लेकर आया है! अभी हाल ही में पांच दिन के लम्बे अवकाश का आनंद लोग भूले भी नहीं थे कि अब एक और शानदार मौका दस्तक दे रहा है। लगातार तीन दिन की छुट्टियों की सौगात इस हफ्ते फिर से लोगों को घूमने-फिरने, आराम करने और परिवार संग समय बिताने का सुनहरा अवसर दे रही है। शुक्रवार को गुड फ्राइडे, फिर शनिवार और रविवार—मतलब इस वीकेंड पर दफ्तरों में सन्नाटा रहेगा और ट्रैवल डेस्टिनेशनों पर रौनक। तो देर किस बात की? बना लीजिए बैग और तैयार हो जाइए एक और मिनी वेकेशन के लिए
अप्रेल माह में इस बार कुछ ज्यादा ही छुट्टियां आ रही है। पिछले दिनों लगातार पांच दिन की लम्बी छुट्टियों की खुमारी अब तक उतरी भी नहीं थी कि अब और फिर से तीन दिन की लगतार छुट्टियां ही छुट्टियां आ गई हैं।
जी, हां इस बार अप्रेल में एक बार फिर लम्बा वीकेंड इसी वीक आ रहा है। इस सप्ताह शुक्रवार, शनिवार व रविवार को लम्बा वीकेंड मिलेगा। इस दौरान सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा नजर आएगा।
दरअसल इस बार 18 अप्रेल यानी शुक्रवार को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा। इसके बाद 19 अप्रेल को शनिवार व 20 अप्रेल को रविवार का अवकाश है। ऐसे में इसी वीक लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा।
क्या होता है गुड फ्राइडे
गुड फ्राइडे को ईसा मसीह के बलिदान दिवस के रूप में जाना जाता है। इस साल गुड फ्राइडे 18 अप्रेल शुक्रवार को है। ईसा मसीह ने इस दिन संसार को अलविदा कहा था लेकिन फिर भी इसे गुड फ्राइडे के नाम से जाना जाता है क्योंकि प्रभु ईसा मसीह ने मानवता के लिए बलिदान देकर पूरी दुनिया को धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी थी।
हाल ही में पांच दिन का रहा था लम्बा अवकाश
अप्रेल में पिछले दिनों 10 से 14 अप्रेल तक में लम्बा अवकाश रहा था। इस दौरान काफी कर्मचारी अपने बच्चों के साथ घूमने-फिरने निकल गए थे। 10 अप्रेल से 14 अप्रेल तक लगातार अवकाश रहे थे। इनमें 10 अप्रेल को महावीर जयंती, 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रेल को शनिवार, 13 अप्रेल को रविवार और 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती का अवकाश रहा। हालांकि स्कूलों में शनिवार (12 अप्रेल) का अवकाश नहीं था। लेकिन कई शिक्षकों ने 12 अप्रेल का एक दिन का अवकाश लेकर पांच दिन का लगातार अवकाश लेकर अपने घरों में या फिर घूमने-फिरने निकल गए थे


