PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने चोरी, नकबजनी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली एक गैंग के 6 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। आरोपियों ने पिछले कुछ महीनों में 18 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया।
गैंग के कई आरोपी अब भी फरार हैं। आरोपी उदयपुर के साथ ही चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में भी चोरी की वारदातें कर चुके हैं।
आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार
सवीना थानाधिकारी (एसआई) अजय राज सिंह ने बताया-एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर पुलिस लंबे समय से ऐसी घटनाओं पर नजर रख रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना और तकनीकी संसाधनों की मदद से संदिग्धों से पूछताछ की गई। पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं। इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गैंग का खुलासा किया।
पुलिस ने दिता उर्फ कालू, विजयनाथ, गोविंदा, लोकेश, महेन्द्र उर्फ थेपड़ी और अनिल कालबेलिया को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश जारी है।
सूने मकानों में चोरी-नकबजनी
पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद शातिर हैं। महज कुछ मिनटों में सूने घरों के ताले तोड़कर चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम दे देते थे। गैंग के कुछ सदस्य दिन में भंगार खरीदने के बहाने अलग-अलग इलाकों में घूमकर रैकी करते थे। इसके बाद सूना घर देखकर वारदात को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में से दो के खिलाफ पहले से चोरी, लूट और नकबजनी के 6 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि एक आरोपी पर 5 और एक अन्य पर 1 रेप का मामला दर्ज है।

