PALI SIROHI ONLINE
पाली आगामी पंचायतीराज आम चुनावों की प्रशासनिक व्यवस्था हेतु विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठ गठित, अधिकारियों की नियुक्ति
पाली, 09 जनवरी। आगामी पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच के आम चुनाव की प्रशासनिक व्यवस्था के लिए विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठ गठित कर अधिकारियों को प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि आगामी पंचायतीराज आम चुनाव के लिए पुलिस व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्ध को प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार निर्वाचन प्रकोष्ठ, कानून व विधि, ईवीएम, सामग्री क्रय प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डॉ बजरंगसिंह को प्रभारी नियुक्त किया।
आदर्श आचार संहिता की पालना, शिकायत प्रबंधन, समस्त सामान्य व्यवस्था, पर्यवेक्षण व्यवस्था, विशेष दिव्यांगजन प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग श्रीमती ओम प्रभा नियुक्त किया गया। इसी प्रकार नियुक्ति, प्रशिक्षण (ईवीएम), प्रशिक्षत (मतदान दल/अन्य) के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, रूट चार्ट एवं बैनर, सरकारी वाहनों का चिन्हीकरण एवं आवंटन, मीडिया प्रकोष्ठ के लिए उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत को प्रभारी, पीओएल अल्पाहार, भण्डार प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी कमल कांत को प्रभारी, मतपत्र/लेखा प्रकोष्ठ के लिए कोषाधिकारी राकेश कुमार, परिवहन के लिए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ओपी बैरवा, सांख्यिकी प्रकोष्ठ के लिए आर्थिक एवं सांख्यिक विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार टांक, नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सीपा, सूचना एवं विज्ञान विभाग प्रकोष्ठ के लिए सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी कपिल उज्जवल, सूचना प्रौद्योगिक प्रकोष्ठ के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश चौधरी, आबकारी निरोधक प्रकोष्ठ के लिए आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा, ईआर एवं एईआरओ प्रकोष्ठ के लिए समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

