PALI SIROHI ONLINE
रानी रेलवे अन्डर ब्रीज मे पानी रोकने हेतु कार्य शुरू लगभग25 दिन बंद रहेगा अन्डर ब्रीज
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार प्रताप बाजार को जोडने वाल अन्डर ब्रिज आज से 9,1,2026 से4,2,2026 तक नव निर्माण हेतु बंद रहेगा
लगभग 25 दिन तक आप सभी ओवर ब्रीज तथा विद्यावाडि अन्डर पास, दुसरी तरफ छोटा नाला तथा रानी नदि के अन्दर से आया व जाया जाएगा , पानी की समस्या को देखते हुए इस ब्रिज के फर्श को तोड कर वापस बनाया जाएगा,
