PALI SIROHI ONLINE
पाली-अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध पाली पुलिस की कार्यवाही ऑपरेशन “गुप्त”मारवाड जक्शन की बजरी अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही।प्रकरण दर्ज कर अवैध बजरी खनन परिवहन के तहत ट्रेक्टर, ट्रॉली अवैध बजरी के साथ एक मुलजिम गिरफतार ।पाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी बजरी माफियाओ के विरूध निरन्तर की जावेगी कार्यवाही । आदर्श सिधू आई०पी०एस० जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिला पाली में अवैध खनन के विरुध प्रभावी कार्यवाही कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन गुप्त के तहत जयसिहं तवंर अत्ति. पुलिस अधीक्षक जिला पाली के निर्देशन व रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत सोजत के निकटतम सुपरविजन तथा सवाईसिहं निःपु थानाधिकारी पुलिस थाना मारवाड जक्शन के नेतृत्व में दिनांक 03.01.2025 को रात्रि में 01 ट्रेक्टर-ट्रोली मय अवैध खनन बजरी के साथ मुलजिम गिरफतार कर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा
घटनाः- दिनांक 03.01.2025 को दौराने रात्रि गस्त सवाईसिहं नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना मारवाड जक्शन को जरिये मुखबीर खास से ईतला मिली कि मौजा चिरपटीया से चैलावास की तरफ आने वाले कच्चे रास्ते होते हुऐ एक ट्रेक्टर जो अवैध बजरी भरकर आ रहा है जिस पर नाकाबन्दी कर इंत्तलानुसार चैक करने से बिना नम्बरी ट्रेक्टर महिन्द्रा 276 मय ट्रोली बजरी भरी हुई पाये जाने से मौके से ट्रेक्टर ट्रोली मय अवैध बजरी जब्त कर बाद कार्यवाही थाने पर आकर मुलजिम अर्जुन पुत्र श्री मांगीलाल उम्र 23 साल निवासी चिरपटिया पुलिस थाना मारवाड जक्शन जिला पाली को गिरफतार कर प्रकरण धारा 303/2) बीएनएस प 4/21.23 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया गया।
गठित टीमः-
- सवाईसिहं नि.पु, थानाधिकारी पुलिस थाना मारवाड जक्तंन
- देशराज सउनि पुलिस थाना मारपाड जक्शनं
- जोगाराम मुजा न.15 पुलिस थाना मारवाड जक्शन
- नवीन कुमार कानि न.1025 पुलिस थाना मारवाड जक्शनं
- मदनसिहं कानि न.779 पुलिस थाना मारवाड जक्शनं
- मदरसिह कानि न.714 पुलिस थाना मारवाड जव्हानं
- जितेन्द्र कानि ड्रॉ न.446 पुलिस थाना मारवाढ जक्शनं
गिरफतार मुलजिम अर्जुन पुत्र मांगीलाल उम्र 23 साल निवासी चिरपटिया पुलिस थाना मारवाड जक्शनं जिला पाली
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त” एवं ऑपरेशन प्रहार को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक प्रदार्थ, की तस्करी, परिवहन, खरीद व बैचाणा, अवैध बजरी खनन इत्यादी गतिविधियो की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाटस अप्प 925 125 5006 नम्बर पर भेजे सुचना की पहचान गौपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाटस अप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाऐगी।

