PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-नगर पालिका आबूरोड की अधिशाषी अधिकारी दीपिका वीरवाल को स्वायत्त शासन निदेशक जुईकर विभाग प्रतीक चंद्रशेखर के ने एपीओ किया है। उन्हें मुख्यालय में रिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं। सालभर से पदस्थ दीपिका वीरवाल ने 13 अक्टूबर 2024 को आबूरोड नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी के पद पर ज्वाइन किया था। कुछ समय पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सनी जैन ने नगर पालिका आबूरोड पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए लोकायुक्त को बताया था कि जून में प्लेसमेंट एजेंसी के नए टेंडर आमंत्रित किए लेकिन वर्तमान ठेकेदार से सांठ गांठ होने के कारण नए टेंडर जानबूझकर खोले नहीं जा रहे।
वर्तमान ठेकेदार से मिली भगत है उसका कार्य नियम विरुद्ध बढ़ाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शिकायत के बाद लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज हुआ।
अक्टूबर 2023 में विभागीय आदेश नहीं मानने पर की गई थी कार्रवाई
2023 में अधिशाषी अधिकारी दीपिका वीरवाल की पोस्टिंग पिंडवाड़ा नगर पालिका में थीं। उस दौरान पिंडवाड़ा में दीपिका वीरवाल के कार्यकाल में पिंडवाड़ा में स्वागत बोर्ड नहीं लगाते हुए ठेकेदार को 49 लाख का भुगतान करने, मनरेगा में मजदूरों के नाम पर ठेकेदार से वॉल पेंटिंग करवाने, मनरेगा में मस्टररोल में गड़बड़ी करने, ऑफिस समय में कार्यालय में अनुपस्थित रहने, सरकारी वाहन होते हुए भी निजी वाहन किराए पर लेने, सरकारी कार्यक्रमों में अध्यक्ष व पार्षदों को नहीं बुलाने जैसे कई आरोप लगे थे। इसके बाद दीपिका वीरवाल को विभागीय आदेश नहीं मानने के कारण उन्हें अक्टूबर 2023 में विभाग द्वारा निलंबित किया था।
