
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड में कांग्रेस पार्षदों ने नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम शंकरलाल को ज्ञापन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार के नेतृत्व में पार्षदों ने कई गंभीर मुद्दे उठाए।
पार्षद नरगिस कायमखानी और शमशाद अली अब्बासी ने बताया कि नगरपालिका में सैकड़ों नामांतरण और नक्शों की फाइलें लंबित पड़ी हैं। इन फाइलों का निष्पादन नहीं होने से आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में प्लेसमेंट एजेंसी के ठेके की जांच की मांग की गई। साथ ही सफाई विभाग पर भी सवाल उठाए गए। पार्षदों का कहना है कि भुगतान होने के बावजूद शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है।
इस अवसर पर कैलाश माली, सुरेश बंजारा, जितेन्द्र बंजारा, किरण रैगर और सुनिल राज धारू सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।


