PALI SIROHI ONLINE
बाली । उपखण्ड के बोया के शिवराज प्रताप सिंह सोनीगरा का अग्निवीर में हुआ चयन।
क्षेत्र के युवा शिवराज प्रताप सिंह सोनीगरा, पुत्र जितेंद्र सिंह सोनीगरा ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में चयनित होकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे समाज में खुशी की लहर है।
शिवराज प्रताप सिंह ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर यह सफलता प्राप्त की। चयन की सूचना मिलते ही लोगों ने उनके घर पहुंचकर बधाइयाँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
काकोसा वीरेंद्र सिंह सोनीगरा ने कहा कि शिवराज प्रताप सिंह ने हमेशा देश सेवा का लक्ष्य रखा और आज उसका पहला पड़ाव सफलतापूर्वक पार किया है।
