PALI SIROHI ONLINE
रामसीन-रामसीन से जसवंतपुरा तक का 8 किलोमीटर लंबा मार्ग इन दिनों पूरी तरह से जर्जर है। यह बीओटी मार्ग होने के बावजूद इसकी खराब स्थिति के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय प्रशासन और सड़क संचालक द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि इस पर टोल वसूली जारी है।
सड़क की हालत इतनी खराब है कि वाहनों के साथ-साथ पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर सड़क संचालक ने डामर बिछाए बिना ही कंकरीट डाल दी है, जिससे सड़क और भी खतरनाक हो गई है।
इस खस्ताहाल सड़क के कारण रोजाना मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। यह स्थिति यात्रियों के लिए गंभीर खतरा बनी हुई है।
ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि जब तक सड़क की स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक इस मार्ग पर टोल वसूली बंद की जाए।
