PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार हेतु आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव भूराराम सिरवी ने पाली विधायक भीमराज भाटी एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अज़ीज़ दर्द की उपस्थिति में दाखू देवी धर्मपत्नी स्व. गंगाराम सिरवी के सौजन्य से राजकीय मेडिकल कॉलेज बांगड़ अस्पताल पाली के लिए जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री को गाड़ी की चाबी एवं कागजात सौंपकर जनसेवा के लिए एंबुलेंस भेंट की।
इस अवसर पर बांगड़ चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हजारीमल चौधरी, श्री राजेंद्रसिंह उदावत, बूसी सरपंच शिमला देवी, पूर्व पार्षद श्री आमीन अली रंगरेज, गोरधन प्रजापत सहित बूसी ग्रामवासी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।