PALI SIROHI ONLINE
रानी दो दिवसीय श्याम जन्मोत्सव और अन्नकूट
नगराज वैष्णव
रानी प्रताप बाजार गजानन्द मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर मे आज श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया
उप वास रखी श्याम भक्त महिलाओ ने केक काट कर जन्म उत्सव मनाया ! भगवती, सुरेखा, ज्योति, रुपाली फूलो की वर्षा की गई , इत्र स्प्रे किया गया ! नाच गानों के साथ जन्मोत्सव मनाया गया ! रानी शहर उमड़ पडा इस कार्य कर्म मे , 7 बजे महा आरती कि गई , 8 बजे केक काटा गया , 56 भोग तथा भजन संध्या का आयोजन किया, श्याम भक्त झूम के नाचे , खाटू नरेश के लिए उमड पडे श्याम भक्त
रानी मेन बाजार मे खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बडे धूम धाम से मनाया गया ! केक काटा गया , महा आरती कि गई , महा प्रसादि का वितरण , राकेश राठौड , मनोज मोरनी वैष्णव , प्रवीन आर जैन एडवोकेट , हसमुख सोनी , कुशल जैन , ललीत देवडा , बबलू अग्रवाल , कुँवर करन सिंह , जयन्ति राजा , मोहन मुलेवा , शेलेश अग्रवाल, रौशन धोका , प्रदिप सितारा , सचिन जैन कई श्याम भक्त रहे मौजूद !


