PALI SIROHI ONLINE
रानी में श्री खाटूश्यामजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
नगराज वैष्णव
रानी प्रताप बाजार गणपती मन्दिर प्रागण मे खाटूश्यामजी का मंदिर बनाकर मूर्ती स्थापना होगी ! विशाल भजन संध्या 29 जनवरी2025 को कलाकार भजन सम्राट नरेश प्रजापत अपनी प्रस्तुती देंगे ! आज सुबह बालिका ओ की कलश यात्रा निकाली गई । गजानन्द जी मन्दीर से प्रारम्भ हुई हनुमान मन्दीर राधेकृष्ण धाम मन्दीर होकर मुख्य प्रताप बाजार होकर गणपती मन्दीर पहुंची , रथ मे जज मान बैठकर कलश यात्रा निकाली ! तीन दिवसीय प्रोग्राम है 31 को खाटू श्यामजी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी

