
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | सोजत के पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता गौतम तंवर ने प्रभारी मंत्री की शिकायत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक कर दी है। पिछले दिनों सोजत में शहरी सेवा शिविर के दौरान दोनों की नोकझोंक हो गई थी। पंवार का कहना है कि डीएलबी में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर प्रभारी मंत्री के सामने कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन मंत्री ने असंवेदशील बातें की। पुलिस ने धक्के मार कर वहां से हटा दिया। पत्र में बताया कि प्रभारी मंत्री को हटाकर अन्य मंत्री को लगाया जाए। पत्र में लिखा कि मंत्री के भाजपा कार्यकर्ता व जनता के प्रति असंवेदनशील आचरण करते हैं।
