
PALI SIROHI ONLINE
नयागांव दिवेर सड़क मार्ग जर्जर, वाहन चालक परेशान, जवाबदार बेफिक्र,
नदियों पर नहीं है पुलिये, रपट पर बहता पानी, जमी काई, फिसल कर गिर रहे हैं राहगीर व चालक,
संवाददाता – जगदीश शर्मा कोलर पाली राजस्थान,
कोलर पाली – पाली जिले को राजसमंद जिले से जोड़ने वाला सड़क मार्ग जो देसूरी उपखंड के नयागांव से दिवेर को जाने वाली सड़क मार्ग बहुत ही जर्जर, खड्डे व डामर टूट जाने से मारवाड़ से मेवाड़ इस रास्ते से जाने वाले संपूर्ण वाहन चालको व रहागीरों को बहुत ही परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है,
हमारे संवाददाता स्वयं ने इस मार्ग पर यात्रा के दौरान पाया कि संपूर्ण नयागांव से दिवेर तक 19 किलोमीटर की लंबाई में बनी यह सड़क बिल्कुल ही जर्जर होकर खड्डो मे तब्दील हो चुकी है।
संपूर्ण सड़क मार्ग का डामरीकरण टूट चुका है, पूरी सड़क से कंक्रीट बाहर निकल जाने से आए दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
साथ ही यह भी पाया कि इस मार्ग पर जो नदियां बह रही है उनके ऊपर पुलिये बने हुए नहीं होने के कारण नदियों का पानी सड़क पर बनी रपट पर से ही बह रहा है, जिससे वहां काई जम जाने से लोग फिसल कर अपने हाथ पैर तुड़वाने के साथ ही उन्हें गाड़ियों का भी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
वैसे लम्बे समय से ही इस सड़क मार्ग की मांग भी सोमेसर खिंवाड़ा पनोता नयागांव होते हुए दिवेर के लिए राज्यकृत मार्ग बनाने की भी मांग सैकड़ो बार समाचार पत्रों के माध्यमों व राजनेताओं के समक्ष भी रखी जा चुकी है।
अगर यह राज्यकृत मार्ग बन जाता है तो मारवाड़ से मेवाड़ जाने के लिए आम जनता को एक राष्ट्रीय राजमार्ग से दूसरे राष्ट्रीय राजमार्ग तक सीधा एवं जल्दी पहुंचने की सुविधा उपलब्ध हो सकती हैं,
नयागांव से यह सड़क दिवेर जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग ब्यावर उदयपुर जो की राष्ट्रीय राजमार्ग 8 से जोड़ती है।
वैसे इस सड़क मार्ग की खास बात यह है कि यह संपूर्ण सड़क मार्ग मगरा क्षेत्र में बना हुआ है, जहां मोबाइल का नेटवर्क भी नहीं मिलता है, जिससे राहगीर व वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में कहीं मोबाइल से फोन भी नहीं कर सकते हैं।
इस मार्ग को राज्यकृत सड़क मार्ग बनाया जाना अतिआवश्यक है।
पाली से संवाददाता जगदीश शर्मा कोलर की रिपोर्ट