
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-रीको थाना क्षेत्र के मावल नदी में सोमवार शाम एक युवक का शव दिखा। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। शिनाख्त मीठा पुत्र हकमा उम्र 16 साल निवासी मावल खारा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सामने आया कि मृतक दिमाग से कमजोर था वह मावल नदी में गया था। जहा डूब गया
