
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी- थाना क्षेत्र के रानी-मुंडारा मार्ग स्थित सरथुर जाने वाले मोड़ पर रविवार रात को थार जीप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान पाली में सोमवार को मौत हो गई। एएसआई मूलाराम मीणा व कांस्टेबल गेनाराम ने बताया कि बड़ौद निवासी विक्रम (27) पुत्र नारायण रंगास्वामी बाइक पर सवार होकर बड़ौद से रानी जा रहा था। इसी दौरान रानी से उदयपुर की ओर जा रही थार जीप ने टक्कर मार दी। हादसे में विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर किया गया था। उपचार के दौरान विक्रम की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पाली में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।