
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में प्रेम विवाह के चलते दो पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों ने धारदार हथियार और पत्थर से एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मामला कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र का है।
हमले में 4 घायल
कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हम्मीर सिंह भाटी ने बताया कि झालामंड के मोती मार्केट में राजू सुपर मॉल के सामने सोमवार रात को दो गुटों में विवाद हुआ है। एक पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दी है। मामले की जांच कर रही है। चाकूबाजी और तलवारबाजी में गोपी, पवन मेघवाल, अनिल कुमार समेत एक अन्य घायल हो गया था। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।
