
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
वन विभाग द्वारा कामेश्वर मंदिर प्रांगण में निर्मित धर्मशालाओं को तोड़ने की कार्रवाई से सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था पर गहरी चोट , गलथनी
काम्बेश्वर महादेव संघर्ष समिति का 6 अक्टूबर को काम्बेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में जन आंदोलन को लेकर क्षेत्र वासीयो ने भरी हुंकार
तखतगढ 30 सितम्बर ;(खीमाराम मेवाडा) शिवगंज तहसील के अंतर्गत कानाकोलर काम्बेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में वन विभाग द्वारा काम्बेश्वर महादेव परिसर में बनी धर्मशालाओं को अवैध अतिक्रमण घोषित कर तोड़ने का नोटिस जारी करने के बाद पाली जालौर सिरोही जिले भर मैं समस्त सनातन धर्म प्रेमियों एवं किसानों में भारी से अति भारी आक्रोश व्याप्त होने लगा है। इस वन विभाग द्वारा धर्मशालाओं को तोड़ने का नोटिस जारी करने के विरुद्ध में श्री काम्बेश्वर महादेव संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में 6 अक्टूबर को प्रस्तावित विशाल जन आंदोलन को लेकर काम्बेश्वर महादेव संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं नेता जयेंद्रसिंह गलथनी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा श्री कांबेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र के आसपास एवं पाली जालौर सिरोही कमांड क्षेत्र के गांव गांव ढाणी ढाणी तक दौरा कर 6 अक्टूबर को प्रस्तावित श्री कामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में होने वाले विशाल जन आक्रोश आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया जा रहा है और वन विभाग की कार्यशैली के खिलाफ अपनी ताकत दिखाते हुए बात रखने का भी आह्वान किया है। जनाक्रोश आंदोलन को सफल बनाने की रूपरेखा के अनुसार सोमवार देर रात्रि 8:00 बजे तखतगढ कस्बे के मेन बाजार महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह गलथनी एवं प्रतिनिधि मंडल ने आमजन को संबोधित करते हुए कहां की काम्बेश्वर महादेव सदियों से जन-जन की आस्था का प्रतीक है। यहां वर्षभर कई धार्मिक, शैक्षणिक, सामाजिक आयोजन होते हैं। 36 कौम के समाजों की धर्मशालाएं यहां निर्मित हैं और कुछ निर्माणाधीन हैं। जिस से 19 धर्मशालाओं को वैध घोषित कर तोड़ने के आदेश निकलने से शिवभक्तों और सनातन धर्म प्रेमियों में भारी आक्रोश है। जयेन्द्र सिंह गलथनी ने बताया कि वन विभाग की इस कार्रवाई से सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था पर गहरी चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि जब महादेव मंदिर के नीचे और सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था पर धर्मशाला तोड़ने की हिम्मत की है तो इसके लिए सनातन धर्म प्रेमियों के लिए कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता।
वन विभाग पर गरजे गलथनी
सभा के जरिए संबोधित करते हुए गलथनी ने कहां की सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था पर ठेस पहुंचाने वाले वन विभाग को चेतावनी है कि अगर हमारी धर्मशाला के एक ईट को भी हाथ लगा के देखें या तो वो अपना बीमा करवा कर आए या नहीं तो महावीर अस्पताल में अपना खाट मुहैया करवाकर आए नहीं तो हम पैदल चलकर आने देंगे लेकिन चलकर जाने नहीं देंगे।
बैठक में उमा शंकर मुन्दडा, तेजपाल सिंह पोमावा, सांखलाराम देवासी, महिपाल सिंह बिरोलीया, विक्रम वैष्णव, नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, चेलाराम कुमावत, दिनेश कुमावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनरूप सुथार, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष जीतू भाई चांदोरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

