
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-दुर्गाष्टमी पर माता के मंदिरों में हुआ भव्य श्रृंगार,हवन वेदी में दी आहुतियां,पूजा-अर्चना कर लगाई धोक।
साण्डेराव- शारदीय नवरात्रा महोत्सव की दुर्गाष्टमी पर मंगलवार को गांव के अम्बिका मंदिर, खेड़ा देवी दुदेली माता मंदिर,भटियाणी माता,बायोसा माता सहित प्रमुख मां भवानी के देवरों में माता के दर्शनार्थ को लेकर श्रद्धालु भक्तों की आवाजाही लगीं रहीं।यहां अम्बिका मंदिर सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर मां भवानी के देवरों में आकर्षक श्रृंगार किया गया,संत मनसुख हिरापुरीजी महाराज की पावन निश्रा में पंडित कांतिलाल ओझा द्वारा मुख्य यजमान एडवोकेट प्रकाश गहलोत फालना,जयकिशन कांजाणी एवं कैलाश मेवाड़ा साण्डेराव के साथ महावीर मेवाड़ा द्वारा विधिवत रूप से अभिषेक,दुर्गा पाठ,सुंदर काण्ड पाठ के बाद महाआरती सहित विशेष पूजा-अर्चना के बाद हवन-यज्ञ की शुरुआत की गई
।शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आस्था व भक्ति का पावन धाम अम्बिका मंदिर साण्डेराव आज भक्ति और आतयमिक ऊर्जा आलोकित हो उठा। यहां आज दिनभर जगह जगह पर कन्या पूजन कर उन्हें भोजन प्रसाद करवाया गया।अम्बिका मंदिर परिसर में श्रेष्ठ मुहूर्त के दौरान मां भवानी की प्रतिमा को विशेष रूप से भव्य श्रृंगार किया गया।इसके बाद पुजारी महावीर ने विधि विधान से मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा अर्चना व महाआरती कर अपने परिवारजनों सहित देशवासियों के लिए खुशहाली की मन्नतें कामना की दुर्गाष्टमी पर भक्तों ने अपने-अपने घरों में भक्ति भाव से महागौरी की उपासना करते हुए गायत्री मंत्र एवं दुर्गा मंत्र का उच्चारण करते हुए हवन-यज्ञ में आहुतियां देकर विश्व शांति की कामना की।इस दौरान आज महिलाओं ने हलवा,पुड़ी व छोले का प्रसाद बनाकर मां दुर्गा को भोग लगाया।
वक्त के साथ हर चीज परिवर्तनशील हैं:- हिरापुरी
साण्डेराव- संत मनसुख हिरापुरी जी महाराज ने कहा कि जो बात हमें दुखी करे,ऐसे किसी भी बात को हमें पकड़ कर नहीं रखना चाहिए,क्योंकि वक्त के साथ हर चीज परिवर्तनशील है, हमें बस सुखदायी माहौल बनाने में ही अपनी शक्ति लगानी चाहिए। वे हरिओम आश्रम रामनगर में दुर्गा अष्टमी को आयोजित विशेष धार्मिक अनुष्ठान के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने दैनिक प्रवचन के दौरान कहीं।संत मनसुख हिरापुरी जी महाराज ने कहा कि आज के युग में अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालने के साथ-साथ उनमें व्यवहारिक बातें समझाना बेहद जरूरी है।
श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ में आहुतियां दी:- दुर्गा अष्टमी पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के दौरान संत मनसुख हिरापुरी जी महाराज की पावन निश्रा में यजमानों ने आचार्य वेद पंडितों द्वारा वेदिक मंत्रो उच्चारण के साथ आहुतियां देकर परिवारजनो के लिए खुशहाली की मन्नतें मांगी।
भजनों में गाई माता जी की महिमा:- दूर-दराज से पहुंची महिलाओं ने रेखा सैंन व साऊ बहन के साथ गणपति वंदना के बाद गुरू वंदना करते हुए मां भवानी के से बढ़कर एक एक भजनों के साथ मां दुर्गा की महिमा को भजनों में पेश कर यहां के वातावरण को भक्ति मय बना दिया। इस दौरान ललिता मेवाड़ा,सरला मेवाड़ा,प्राची मेवाड़ा,जयकिशन कांजाणी, मदन सिंह गुड़िया, प्रकाश गहलोत फालना,कैलाश मेवाड़ा सहित श्रद्धालु भक्तगण सेवा कार्यों में सहयोग किया।